मैं तुम्हें इस तरह परेशान नहीं करना चाहता मैं तुम्हें शांति से नहीं देख पाऊंगा साहिबा तो अभी ये वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत Trending हो रहा है दोस्तों। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि ये कोई ट्रिक है और ऐसा वीडियो बस एक टैप में बन जाएगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है दोस्तों ऐसा वीडियो बनाने के लिए आपको मैन्युअली एडिट करना पड़ेगा खुद से एडिट करना पड़ेगा तभी जाकर आप ऐसा वीडियो बना पाओगे और हम आपको ये वीडियो बनाना अच्छे से सिखाएंगे इस वीडियो में। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप सीखते हैं।
टेम्पलेट पोस्ट पर जाना
सबसे पहले आपको इस टेम्प्लेट पोस्ट पर आना होगा दोस्तों और यहाँ आने के लिए आपको इसका लिंक या नाम चाहिए होगा। तो सिंपली आप लोग क्रोम पर सर्च करो या फिर अगर आप चाहें तो मेरे टेलीग्राम चैनल से लिंक लेकर सीधे यहाँ आ सकते हैं। गूगल पे क्लिक करो उसके बाद आप सर्च बॉक्स मिलेगा आपको उस पर क्लिक करो फिर आपको टॉपिक को टाइप करो और आपके सामने बहुत सारी रिजल्ट आ जाएंगे फिर किसी एक टाइटल पर क्लिक करो
टेम्प्लेट को कैपकट में खोलना
उसके बाद Use template in CapCut पर क्लिक करें फिर आप सीधे CapCut में रिडायरेक्ट हो जाओगे हाँ लेकिन उससे पहले जो भी VPA वगैरह या प्रोग्राम है कैपकट में उसे पूरा करना होगा तभी आप रिडायरेक्ट हो पाओगे उसके बाद Use Template पर टैप करें। फिर वही प्रोसेस है अपनी गैलरी से वीडियो क्लिप सिलेक्ट करें फोटो नहीं वीडियो क्लिप सिंपली पहले हम वीडियो क्लिप ऐड करते हैं उस क्लिप का जो हिस्सा आप रखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें।
वीडियो क्लिप सिलेक्ट करना
जैसे मैंने यहाँ कोई एक पार्ट रखा है फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें थोड़ा वेट करें। अब स्लो मोशन आदि अपने आप अप्लाई हो रहा है। अब देखना है कि आपके सभी क्लिप्स एक्यूरेट हैं या नहीं
टैक्स एडिट करना
अब आपको टेक्स्ट सेक्शन में आना है। यहाँ पहले से कुछ लिखा हुआ होता है उसे डबल टैप करके हटा दें अगर आप चाहें तो नया टेक्स्ट भी डाल सकते हैं, लेकिन मैं यहाँ नहीं डाल रहा क्योंकि इस टेम्प्लेट में कुछ अलग टेक्स्ट था जो ऑटोमैटिक ऐड हुआ था।
ऑडियो जोड़ना
यहाँ जो म्यूजिक है वो हमारा वाला नहीं है तो जो सही ट्रेंडिंग म्यूजिक है वो हमें अलग से ऐड करना होगा इसके लिए पहले वीडियो को एक्सपोर्ट करें फिर दोबारा से CapCut में ऐड करें
वीडियो को एक्सपोर्ट करना
Export पर क्लिक करें नीचे स्क्रॉल करें क्वालिटी को बढ़ाएं मैं 1080 रखता हूँ फिर Export without watermark पर क्लिक करें
क्लिप को दोबारा ऐड करें
फिर से CapCut में जाएं + पर क्लिक करें अपनी सेव की हुई क्लिप ऐड करें जैसे ये क्लिप 11.8 सेकंड की है लेकिन हमें इसे 9.6 सेकंड में लाना है तो उसे ट्रिम करें फिर ओरिजिनल ऑडियो को म्यूट करें
नया ट्रेंडिंग ऑडियो ऐड करना
Add Audio > Layer पर क्लिक करें फिर गैलरी से उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिससे हम ऑडियो निकालना चाहते हैं उससे ऑडियो एक्सट्रैक्ट करें और ऐड करें।
डॉट इफेक्ट ऐड करना
- >Effect
- > Texture
- > Dot Silk Scape सिलेक्ट करें
इसे उतने पार्ट तक रखें जहां तक ट्रायल है फ्लटर कलर आदि को अपनी पसंद के अनुसार सेट करें।
कलरिंग एडिट
अब रंगत बदलने के लिए वीडियो क्लिप के अगले हिस्से में जाएं Later > Stylize > Pumpkin इफेक्ट ऐड करें अगर डबल ऐड हो जाए तो एक हटा दें Adjust में जाकर इसकी वैल्यू कम करें लगभग 50 पर रखें फिर इसे ड्रैग कर के आखिरी तक ले जाएं
क्लिप डुप्लिकेट करना (अगर वीडियो छोटा हो)
अगर गाना बड़ा है तो क्लिप को डुप्लिकेट करें ब्लैक एंड व्हाइट पार्ट को डिलीट करें फिर डुप्लिकेटेड क्लिप में कलरिंग इफेक्ट बढ़ाएं गाने के अंत तक सेट करें
हिंदी लिरिक्स (अगर चाहें)
यहाँ हमने हिंदी लिरिक्स नहीं जोड़े CapCut में हिंदी फॉन्ट ऐड करना थोड़ा लंबा प्रोसेस है आप VN ऐप आदि से हिंदी लिरिक्स ऐड कर सकते हैं अगर चाहें तो मैं वह भी बता सकता हूँ कैपकट में फ़ॉन्ट ऑप्शन मिलेगा आपको उस पे क्लिक कर दो फिर आपको उसे बहुत सारे फॉन्ट मिल जाएगा और आप अपनी मन पसंद के स्टाइलिश फॉन्ट का use कर सकते हैं और आपको एनीमेशन का भी ऑप्शन दिखाई देगा जो आपको ट्रेडिंग चलने वाले एनीमेशन को आप अपनी वीडियो में लगा सकते है जिससे आपकी वीडियो दिखने में अच्छी लगेगी
Conclusion
यह पूरा वीडियो ट्यूटोरियल में यह बताया गया है कि कैसे एक ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को CapCut ऐप की मदद से मैन्युअल एडिटिंग द्वारा बना सकता है। इसमें बताया गया है कि कैसे टेम्प्लेट का उपयोग किया जाए अपनी वीडियो क्लिप कैसे जोड़ी जाए म्यूजिक और इफेक्ट्स कैसे लगाए जाएं और लास्ट में वीडियो को कैसे Export किया जाए साथ ही वीडियो को परफेक्ट बनाने के लिए डॉट इफेक्ट कलरिंग स्लो मोशन और ऑडियो सिंकिंग जैसे जरूरी स्टेप्स भी डिटेल में समझाए गए हैं।